डाः कुलदीप चंद
अग्निहोत्री
केन्द्र की कांग्रेस सरकार ने संघ को बदनाम करने की अियान को अपनी कार्यसूची
मंे प्राथमिक स्थान दे दिया है ।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक और कांग्रेस की विचार िन्नता जगजाहिर है । कांग्रेस ारत
का सांस्कृतिक और आर्थिक विकास ब्रिटिश शासकों द्वारा निर्धारित कारकों और
मानदण्डों के आधार पर करना चाहती है जबकि संघ इस देश की सांस्कृतिक विरासत , अस्मिता , स्वाव , प्रकृति के अनुसार देश
को आगे ले जाना चाहती है । कांग्रेस के वैचरिक माॅडल का सबसे बडा नुकसान यह है
इिससे देश तरक्की तो कर सकता है लेनिक उसी पहचान मिट जाएगी । डाॅ. मोहम्मद इकबाल
जिस यूनान, मिस्र, और रोम के मिटने की बात कह रहे हैं उसमंे
हिन्दुस्थान का नाम ी जुड जाएगा । संघ के
वैचारिक माॅडल की खूबसूरती यह है कि इससे
देश में विकास ी होगा और उसकी पहचान
ी कायम रहेगी । साम्यवादी टोला कांग्रेस के आर्थिक माॅडल से तो असहमत है
लेकिन सांस्कृतिक क्षेत्र में कांग्रेस के वैचारिक माॅडल को ह ीवह सर्वश्रेश्ठ
मानता है । इसमें कहीं न कहीं ीतर से कांग्रेस एवं साम्यवादी आपस में जुडे रहते
हैं । ष्
इस पृष्ठूमि में मुसलमान या
इस्लामपंथी विवाद का मुद्दा बन जाते हैं । कांग्रेस एवं साम्यवादियों की ॰ष्टि मंे
इस देश के मुसलमान एक अलग राष्टृ है , इसलिए उनको सावधानीपूर्वक इस देश की छूत से बचाना यह टोला जरुरी मानता है ।
साम्यवादी यह बात खुलकर कहते हैं और कांग्रेस इसे अपने व्यवहार से सिद्ध करती है ।
इस वैचारिक अवधारणा के आधार पर ये दोनों देश के मुसलमानों को अलग-थलग करके स्वयं
को उनके रक्षक की ूमिका में उपस्थित करते हैं । जाहिर है इस ूमिका में रहने पर
दम् ी आएगा । अतः ये दोनों दल मुसलमानों के तुष्टीकरण की ओर चल पडते हैं । चूकि
इस देश में लोकतांत्रिक प्रणाली है इसलिए मुसलमानों को यदि बहुसंख्यक ारतीयों में
डराए रखा जाएगा जो जाहिर है िकवे अपने वोट
ी एकमुश्त उन्हीं की झोली में डालेंगे ।
अब लोकतांत्रिक मंें प्रणाली ज्यों-ज्यों
सŸाा के दावेदार बढ रहे है त्यो
-त्यों मुसलमानों के रक्षक होने का दावा
करने वालों की संख्या ी बढती जा रही है । लालू यादव , मुलायम सिह यादव और रामविलास पासवानों का इस क्षेत्र
में प्रवेश ’ लेटर स्टेज ‘ पर हुआ है । परन्तु जो देर से आएगा वो यकीनन हो
हल्ला ज्यादा मचाएगा । इसलिए मुसलमानों की रक्षा करने के लिए इन देर से आए रक्षकों
के तेवर ी उतने ही तीखे हैं ।
इधर जब पिछल पाचं -छह दशकों में दन सी ने मुसलमानों के दिमाग में यह डाल दिया
है कि मामला सिर्फ उनकी रक्षा का है और बाकी चीजें तो गौण है तो उनमें से ी कुछ
संगठन उठ आए हैं जिन्होंने यह कहना शुरु कर दिया ह ैअब हमें बाहरी रक्षकों की जरुरत
नहीं है हम अपनी रक्षा खुद कर सकते हैं । सुरक्षा का काल्पनिक य कांग्रेस एवं
कम्युनिस्टों ने मुसलमानों के मन में बैठा दिया था और सŸाा में ागीदारी का आसान रास्ता देखकर इन मुस्लिम
संगठनों ने ी हाथ में हथियार उठा लिए ।
यह तक सब ठीक -ठाक चल रहा था केवल मुस्लिम
वोटों पर छापेमारी का प्रष्न था जिसके
हिस्से जितना आ जाय उतना ही सही ।
इस मोड पर ’स्क्रिप्ट ‘ में अचानक कुछ गडबड होने लगी । कांग्रेस एवं
कम्युनिस्ट जिन लोगों से मुसलमानों को डरा रहे थे उन्ही लोगों ने मुसलमानों से
बिना दलालों एवं एजेंटों की सदस्यता से सीधे -सीधे संवाद रचना शुरु कर दी । 1975
की आपात स्थिति में राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ और मुसलमानों के बीच जो संवाद रचना
नेताओं के स्तर पर प्रारम् हुई थी उसे इक्कीसवीं शताब्दी के शुरु में संघ के एक
प्रचारक इन्द्रेश कुमार आम मुसलमान तक खीचं ले गए । ऐसे एक प्रयास की महात्मा
गांधी ने किया था लेकिन वह प्रयास खिलाफत के माध्यम से हुआ था जो वस्तुतः इस देश
के मुसलमानों की राष्ट्रीय ावना को कही न कही खण्डित करता था । इसलिए इसका असफल
होना निश्चित ही था ।जो इक्का -दुक्का प्रयास दूसरे प्रयास हुए लेकिन उनका
उद्देश्य तात्कालिक लाों के लिए
तुष्टीकरण ही ज्यादा था ।
इन्द्रेश कुमार ने संघ के धरातल पर
मुसलमानों से जो सवांद रचना प्रारम् की
उसका उद्देश्य ा न तो राजनीतिक था औैर न ही तात्कालिक ला उठाना । चूंकि
राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ को चुनाव नही लडना था । इन्द्रेश कुमार की संवाद रचना से
जो हिन्दू मुसलमानों का व्यास आसन निर्मित हुआ । वह इसे देश का वही सांस्कृतिक आसन
है जिसके कारण लाखों सालों से इस देश की पहचान बनी हुई है । इस संवाद रचना
में स्वयं मुसलमानों ने आगे आकर कहना शुरु
किया कि हमारे पुरखे हिंदू थे और उकनी जो सांस्कृतिक थाती थी वही सांस्कृतिक थाती
हमारी ी है । इन संवाद रचनाओं में इन्द्रेश कुमार का एका वाक्य बहुत प्रसिद्ध हुआ
कि हम ’ सिजदा तो मक्का की ओर करेंगे
लेकिन गर्दन कटेगी तो ारत के लिए कटेगी । देखते ही देखते इस संवाद की अंतर्लहरें
देश र में फैली और मुसलमानों की युवा पीढी में एक नई सुगबुगाहट प्रारम् हो गयी ।
वे धीरे -धीरे उस चहारदीवारी से निकलकर जिस उनके तथाकथित रक्षकों ने पिछले 60
सालों से यत्नपूर्वक निर्मित किया था , खुली हवा में सांस लेने के लिए आने लगे । इन्द्रेश कुमार की मुसलमानों से इसे संवाद रचना ने देखते ही देखते
’ मुस्लिम राष्ट्रीय मंच‘ का आकार ग्रहण कर लिया जाहिर है मुसलमानों के ीतर
संघ की इस पहल से कांग्रेसी खेमे एवं साम्यवादी टोले में हडबडी मचती । जिसे संघ के
बारे में आज तक मुसलमानों को यह कहकर डराया जाता रहा कि उनको सबसे ज्यादा खतरा संघ
से है उस संघ को लेकर मुसलमानों का ्रम छंटने लगा । यह स्पष्ट होने लगा कि संघ
मुसलमानों के खिलाफ नहीं है । संघ ारत की
इस विशेषता में पूर्ण विश्वास रचना है कि ईष्वर की पूजा करने के हजारों तरीके हो सकते हैं और वास्तव
में संघ इसी विचार की आगे बढाना चाहता है जब संघ ईश्वर या अल्लाह के हजारों तरीक
में विश्वास करते है तो उसे कुछ लोगों द्वारा इस्लामी तरीके से ईश्वर की पूजा के
तरीके से ला कैसे ऐतराज हो सकता था । संघ को लेकर मुसलमानों के ीतर कोहरा छंटने
की प्रारम्िक प्रक्रिया शुरु हो गयी है ।
इस मरहले पर कांग्रेस ने अपनी रणनीति बडी होशियारी से तय की । मालेगांव , हैदराबाद और अजमेर बम विस्फोट में सरकार ने कुछ
तथाकथित षडयंत्रकारियों को गिरफ्तार किया इनमें जिन लोगों के नाम शामिल है उनमें
से कुछ का सम्बंध की संघ से ी रहा होगा । उनका अपराध है या नहीं है इसका निर्णय
तो अदालत ही करेगी लेकिन सराकार को लगता था कि जैसे ही इन तथाकथित लोगों की जांच
होगी तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इन लोगों के पीछे हो हल्ला मचाएगा लेकिन कांग्रेस
का यह षडयंत्र तब विफल हो गया जब राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ ने कहा कि सरकार को इस
मामले की सफाई से जांच करनी चाहिए औश्र जो
ी दोषी जाया जाए उसे दण्ड मिलना चाहिए । संघ ने आधिकारिक रुप से यह ी कहा िकवह जांच एजेंसियों को संगठन का पूरा सहयोग
मिलेगा । संघ स्वयं चाहता है कि अपराधी पकडे जाएं और उन्हें सजा मिले । संघ को
बदनाम करने का कांग्रेस का सारा षडयंत्र एक झटके में ही विफल हो गया । सरकार एक
तीर से दो निशाने करना चाहती थी । वह मुसलमानों को यह संदेश देना चाहती थी कि
आतंकवाद को लेकर मुस्लिम समाज जिस कटघरो में खडा दिखायी देता है उससे उन्हें यीत
होने की जरुरत नहीं है । उनकी मानसिक संतुष्टि के लिए सरकार हिन्दू आतंकवाद की
अवधारणा को स्थापित कर रही थी जिसे बाद में पी चिदम्बरम में कांग्रेस की रणनीति के
अनुसर गवा आतंकवाद कहना प्रारम् कर दिया । इससे मुसलमानों में कांग्रेस के रक्षक
होने का ्रम ी बना रहता और हिन्दू
आतंकवाद की अवधारणा के प्रचलन से आतंकवाद के मनौवैज्ञानिक अपराधिक बोध के ाव से ी
मुक्ति मिलती । दूसरे संघ को मुसलमानों की
॰ष्टि में एक बार फिर अपराधी सिद्ध किया जा सकता था लेकिन संघ ारत सरकार और
कांग्रेस के बिछाए गए इस जाल में ी नहीं फंसा और
उसने स्पष्ट ही यह मांग की ईमानदारी से जांच के बाद अपराधियोें के दण्ड
दिया जाएग । कारण ी स्पष्ट था संघ न कोई ूमिगत संगठन है और न ही उद्देश्य की प्राप्ति के लिए आतंकवाद में विश्वास करता
है । आतंकवाद कायारों का ही हथियार होता है और वैचारिक नपुंसकता वाले संगठन ही
इसका उपयोग करते हैं । संघ एक सांस्कृतिक आंदोलन है । आतंकवाद से सांस्कृतिक
आदोलनों को उर्जा नहीं मिलती बल्कि उसके ऊर्जा स्त्रोत सूखने लगते हैं । आतंकवाद
से तानाशाही और एकाधिकारवादी प्रवृŸिायांे को ी बढावा मिलता है । कांग्रेस एवं कम्युनिस्ट टोले में
यह प्रवृŸिायां पायी जाती हैं । इतिहास
इसका गवाह है । यही कारण है कि कांग्रेस एंव कम्युनिस्ट आतंकवाद से लडने के बजाय
उसे अप्रत्यक्ष समर्थन देते हैं ।
अपनी इन्हीं प्रवृत्यिों के काण कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ को बदनाम
करने के लिए, मुसलमानों के मन में
उसका य पुनः सृजित करने के लिए दूसरी व्यूह रचना की । इस बार जांच एजेंसियों के
माध्यम से इन्द्रेश कुमार का नाम जोड दिया गया । सरकार जानती थी आठ सौ पृष्ठों की
जांच रिपोर्ट में एकाध बार संघ और
इन्द्रेश कुमार का नाम आ जाने से मीडिया
के एक वर्ग को मनमाफिक मसाला मिल जाएगा और संघ और इन्द्रेश कुमार की
आतंकवाद में संलिप्तता की मसाालेदार कहानियां इधर -उधर तैरने लगेंगी । कहानी का
अंत क्या होगा इसकी न कांग्रेस को चिंता है और न सरकार को । लेकिन इस बीच जब
मीडिया से संघ एवं इन्द्रेश कुमार का नाम
उछलेगा तो मुसलमानों के मन में संघ को
लेकर ्रम पैछा हो सकेगा और आम ारतीय ी संघ को लेकर प्रष्न खडा कर सकता है । इसी
रणनीति के तहत सरकार अजमेर बम विस्फोट के मामले में सुनियोजित प्रयास कर रही है ।
संघ और इन्द्रेश कुमार के नाम का उपयोग कर रही ह। । जबकि लगग आठ सौ पृष्ठों की जांच रिपोर्ट मंे संगठन के नाते संघ और व्यक्ति के नामे
इन्द्रेश कुमार पर कोई आरोप नहीं हैं ।
लेकिन जांच एजेंसी का उद्देश्य सत्य की तह तक पहुचना नही है बिल्क उसका नाटक
करते हुए संघ को बदनाम करना है । इन्द्रेश कुमार का नाम लेने से कांग्रेस एक और
फायदे की सम्ावना देखती है । उसे लगता है कि इन्द्रेश के नाम पर विवाद पैदा
करने से मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का जो
सांस्कृतिक आसन निर्मित हुआ है उसमें
दरारें पड सकती है । संघ को बदनाम करने की ारत सरकार के ठन सी प्रयासों का यदि
नामकरण करना हो तो उसे ’ सरकारी आतंकवाद ‘ कहा जा सकता है । लेकिन कांग्रेस औ सरकार अपने
इस प्रयास में सफल नहीं होंगे । पंजाब के
इतिहास में ी मन्नू का उद्धरण सामने आता है । इस विदेशी आका्रंता ने पंजाबियों पर
अमानुषिक अत्याचार किए , उन्हें मौत के घाट उतारा । तब पंजाब में एक लाोक उक्ति प्रसिद्ध हुई -
मन्नू असाडी दातरी , असी मन्नू दे सोये ।
ज्यूं -ज्यूं मन्ने बड्ढ दा ,
असी दूणे
चैणे होए ।
सोया सरसो की जाति का एक पौधा होता है
उसे जितना काटा जाता है वह उतना ही फलता फूलता है । इसी तरह मन्नू
पंजाबियों को जैसे मारता काटता था वैसे -वैसे उनका उत्साह बढता , वे फलते -फूलते ।
सरकार ज्यों -ज्यों संघ पर प्रहार
करगी त्यो -त्यों संघ फलेगा -फूलेगा । यह ारतीय इतिहास की परम्परा है । लेकिन
दुर्ाग्य से साम्यवादियों का ारतीय इतिहास से कुछ लेना -देना नहीं है और
कांग्रेस धीरे -धीरे ारतीय इतिहास से कटती जा रही है । सरकार द्वारा संघ पर किया
गया यह प्रहार ारतीय परम्परा पर किया गया प्रहार है और ारतीय परम्परा इस प्रहार
को निष्प्रावी कर देगी ।
No comments:
Post a Comment